scorecardresearch
 

DU: जारी हुई 5वीं कटऑफ, रामजस और गार्गी कॉलेज में अभी भी मौके

DU ने 5वीं कटऑफ जारी कर दी है. 56,000 सीटों में से लगभग 50,000 सीटों पर एडमिशन हो चुका है. जानें- किन कोर्सेज में अभी भी हो रहे हैं एडमिशन....

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो: getty images)
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो: getty images)

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 5वीं कटऑफ की लिस्ट जारी कर दी है. छात्र आज से शनिवार तक एडमिशन करवा सकते हैं. वहीं मॉर्निंग शिफ्ट के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी और इवनिंग शिफ्ट के लिए शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगी.

बता दें, डीयू में कुल 56,000 सीटों में से लगभग 50,000 सीटें पहले से ही भरी जा चुकी हैं. अब तक अधिकतम एडमिशन बीए (प्रोग्राम) कोर्स में हुए हैं. जिसमें कुल 10,172 सीटों में से 8,612 सीटों को भर दिया गया है. बीकॉम में, कुल 6,483 सीटों में से 5,137 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं. वहीं बीकॉम (ऑनर्स) में कुल 6,273 सीटें हैं और 5,085 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं.

DU: देखें- चौथी कटऑफ, जनरल कैटेगरी के लिए इन कोर्सेज में मिलेगा मौका

Advertisement
ज्यादातर कॉलजों ने फेमस कोर्सेज में अपना एडमिशन पूरा कर लिया. वहीं रामजस कॉलेज में, इकोनॉमिक्स, बीकॉम, इतिहास और अंग्रेजी में ऑनर्स कोर्सेज के लिए एडमिशन अभी भी खुले हैं. इसके बारे में वहां के प्रिंसिपल मनोज खन्ना ने बताया.

इसी के साथ हिंदू कॉलेज में सभी कोर्सेज की सीटें भरने की आशंका जताई जा रही है, जिस वजह से एडमिशन बंद कर दिए जाएंगे. छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर कटऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं.

देखें- रामजस कॉलेज की कटऑफ

B.A (प्रोग्राम)

जनरल उम्मीदवार- 93.75%

PwD- 85.75%

कश्मीरी प्रवासी- 86%

बता दें, रिजर्व कैटेगरी के लिए एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.

B.A (Hons) इकोनॉमिक्स

जनरल उम्मीदवार- 96.25%

ओबीसी- 91.25%

एससी- 86%

एसटी- 83%

PwD- 85%

कश्मीरी प्रवासी-  86.75%

DU में चाहिए एडमिशन तो तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स

B.A (Hons) इंग्लिश

जनरल उम्मीदवार-  94.5%

ओबीसी- 91%

एससी- 88%

एसटी- 87%

PwD- 86%

कश्मीरी प्रवासी- 88%

B.A (Hons) History

जनरल उम्मीदवार-  94%

ओबीसी- 91.5%

एससी- 89.5%

एसटी- 89.5%

PwD- 86%

कश्मीरी प्रवासी- 88%

B.Com

जनरल उम्मीदवार- सीट फूल हो चुकी हैं.

ओबीसी- 93.75%

एससी- 92%

एसटी- 85%

PwD- 86%

कश्मीरी प्रवासी- 88%

DU में एडमिशन लेने के बाद ऐसे स्विच कर सकते हैं कॉलेज, ये है तरीका

B.Com (Hons)

Advertisement

जनरल उम्मीदवार- 96.25%

ओबीसी- 92%

एससी- 85%

एसटी- 76%

PwD- 77%

कश्मीरी प्रवासी- 86.75%

गार्गी कॉलेज

B.A (प्रोग्राम)

जनरल उम्मीदवार- 90.5%

ओबीसी- 80.5%

एससी- 79.5%

एसटी- 75.5%

PwD- 79%

कश्मीरी प्रवासी- 81%

वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस कॉलेज में ज्यादातर कोर्स के लिए दाखिले बंद हो गए हैं. बीए (ऑनर्स) इकनॉमिक्स, इंग्लिश और इतिहास के लिए रिजर्व कैटेगरी के लिए एडमिशन अभी भी ओपन हैं.

बीए (ऑनर्स) फिलॉसफी के लिए कटऑफ है-

ओबीसी- 86.5%

एससी- 79.5%

एसटी- 75%

PWD- 75%

कश्मीरी प्रवासी- 75%  

आ सकती है छठी कटऑफ

डीयू ने पहली पांच कटऑफ जारी कर दी है. वहीं 5वीं कटऑफ के बाद जिन कॉलेजों में जो सीटें खाली रह जाती है उन कोर्सेज के लिए डीयू छठी कटऑफ लाने की योजना बनाएगा.

नोट: आर्ट्स और कॉमर्स की 5वीं कटऑफ के लिए क्लिक करें.

साइंस की 5वीं कटऑफ के लिए क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement