दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष और सेंट स्टीफंस की फैकल्टी मेंबर नंदिता नारायण एक विवाद में घिर गई हैं. दरअसल यूनिवर्सिटी ने उनके खिलाफ कुछ कॉलेजों की शिकायत को लेकर उनके कॉलेज को पत्र लिखा है, हालांकि उन्होंने इस विषय को कुलपति और अपने कॉलेज के प्राचार्य की साजिश बताया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टीफंस को लैटर लिखकर नंदिता के खिलाफ शिकायतों का जिक्र किया है लेकिन कॉलेज ने कहा है कि आरोप उससे जुड़े नहीं हैं, इसलिए डीयू इस विषय पर कोई कार्रवाई करने के लिए उचित प्राधिकार होगा.
कालिंदी कॉलेज, देशबंधु कॉलेज जैसे डीयू के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने डीयू प्रशासन को शिकायत की है कि नंदिता उनके कामकाज में दखलंदाजी कर रही हैं.
स्टीफेंस के प्राचार्य वालसन थम्पू ने बताया कि संचालन मंडल (स्टीफंस ) ने कुलपति को इस विषय के बारे में पत्र लिखने का फैसला किया, क्योंकि यूनिवर्सिटी के संचार में उठाई गई कोई भी शिकायत सेंट स्टीफंस कॉलेज से जुड़ी हुआ नहीं है.
उन्होंने बताया कि नारायण के खिलाफ कुछ शिकायतों के बारे में डीयू रजिस्ट्रार से एक पत्र मिला. इस बीच, नंदिता ने शिकायतों को हास्यास्पद करार देते हुए कहा है कि कुलपति और थंपू ने उन्हें हटाने की साजिश रची है.
- इनपुट भाषा