scorecardresearch
 

DU में नया कोर्स BM studies, दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन

डीयू में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार से 4 साल के डिग्री प्रोग्राम के तहत नया कोर्स बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज शुरू किया जा रहा है. इस कोर्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है.

Advertisement
X
डीयू
डीयू

डीयू में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार से 4 साल के डिग्री प्रोग्राम के तहत नया कोर्स बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज शुरू किया जा रहा है. इस कोर्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है.

Advertisement

डीयू में एडमिशन चाह रहे छात्रों के लिए इस बार एक नया और बेहद खास कोर्स शुरू किया गया है. बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज नाम का यह 4 साल का डिग्री कोर्स इंटरनेशनल मार्केट की जरूरतों के लिहाज से तैयार किया गया है. इस कोर्स को कॉलेजों में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की मदद से चलाया जायेगा. कोर्स के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगा.

छात्र फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज fms.edu की वेबसाइट पर लॉन इन करके 10 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. 26 जून को एंट्रेंस टेस्ट होगा. कोर्स में सिलेक्शन के लिए 50 पर्सेंट मार्क्स एंट्रेंस टेस्ट, 30 पर्सेंट मार्क्स 12वीं के रिजल्ट और 20 पर्सेंट मार्क्स इंटरव्यू के जुड़ेंगे.

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर के प्रो. जितेंद्र खुराना ने कहा, 'एंट्रेंस के आधार पर इसके एडमिशन होंगे. फिलहाल डीयू के 7 कॉलेजों में यह कोर्स पढ़ाया जायेगा.'

Advertisement

डीयू के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्‍टडीज, दीन दयाल उपाध्‍याय कॉलेज, केशव महाविद्यालय, एसजीटीबी खालसा, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, महाराजा अग्रसेन कॉलेज और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्‍टडीज में यह कोर्स शामिल पढ़ाया जाएगा. इन कॉलेजों में करीब एक हजार सीटें निर्धारित की गई हैं. कई और कॉलेजों में यह कोर्स शुरू किया जा सकता है, लेकिन इस पर फैसला होना अभी बाकी है.

इसके अलावा 4 साल के डिग्री कोर्स के तहत डीयू प्रशासन छात्रों को एक और तोहफा देने की तैयारी में जुटा है. इस साल से एससी-एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन फीस फ्री करने को लेकर तमाम कॉलेजों से बात की जा रही है. तमाम कॉलेजों की सहमति के बाद ही इसको लागू किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement