scorecardresearch
 

DU JAT 2018: दिल्ली की अरुंधती गोयल ने किया टॉप, 30 हजार छात्रों को छोड़ा पीछे

दिल्ली की छात्रा अरुंधती DU-JAT 2018 में किया टॉप, इन्हें दिया श्रेय..

Advertisement
X
अरुंधती गोयल  (फोटो: फेसबुक)
अरुंधती गोयल (फोटो: फेसबुक)

Advertisement

दिल्ली की रहने वाली अरुंधती गोयल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की होने वाली जॉइंट एडमिशन टेस्ट 2018 (JAT) में पहला स्थान हासिल किया है. बता दें, डीयू में ग्रेजुएशन मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए पूरे देश के लगभग 30,000 छात्र कंप्यूटर आधारित  इस परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी छात्रों को पीछे छोड़ अरुंधती ने पहले स्थान पर जगह बना ली है. 

कोलकाता के अमित का रिकॉर्ड, वर्ल्ड IQ टेस्ट में मिला पहला स्थान

अपनी इस सफलता पर अरुंधती ने कहा कि-  'प्रथम एजुकेशन' के बिना मैं ये कभी हासिल नहीं कर सकती थी. परीक्षा की तैयारी के लिए मुझे यहां से काफी मदद मिली. यहां का पढ़ाए गए तरीके ने मुझे परीक्षा में काफी मदद की. मैं अपनी सफलता का श्रेय 'प्रथम एजुकेशन' को ही देती हूं.

टैक्सी ड्राइवर की बेटी ने रचा इतिहास, फतह की कंचनजंगा चोटी

Advertisement

बता दें, डीयू-जेएटी बीएमएस/बीएफआईए/बीबीए (इकोनॉमिक्स) जैसे मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करवाता है. बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज), बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स और बीबीए (एफआईए) कोर्सेज में दाखिले के लिए जेट (JAT 2018) की परीक्षा 22 जून को आयोजित की गई थी. ये ऑनलाइन परीक्षा होती है जिसमें कुल 100 प्रश्न आते है.  प्रत्येक प्रश्न में चार नंबर का होता है.

DU-JAT दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुछ चुने गए कॉलेजों में मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए एकमात्र जरिया है. जो भी छात्र ये परीक्षा देना चाहता है उसके पास 12वीं कक्षा में गणित एक विषय के रूप में होना अनिवार्य है.

Advertisement
Advertisement