scorecardresearch
 

DU, JNU, IIT के डिपार्टमेंट्स वर्ल्ड में टॉप पर

भारतीय यूनिवर्सिटी भले ही क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह ना बना पाई हों लेकिन इन यूनिवर्सिटीज के विभाग इस मामले में पीछे नहीं हैं.

Advertisement
X
DU Logo
DU Logo

भारतीय यूनिवर्सिटी भले ही क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह ना बना पाई हों लेकिन इन यूनिवर्सिटीज के विभाग इस मामले में पीछे नहीं हैं.

Advertisement

दरअसल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग एजेंसी क्वाकुआरेल्ली सायमंड्स (क्यूएस) की विषयवार रैकिंग के मुताबिक लिस्ट में 20 भारतीय यूनिवर्सिटीज में दिल्ली यूनिवर्सिटी टॉप पर है. डेवलपमेंट स्टडीज को लेकर यह दुनिया में 17 वें स्थान पर है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की रिपोर्ट की मानें तो भारत के 9 विषयों के तहत 9 इंस्टीट्यूशंस ने टॉप 100 में जगह पाई है. यही नहीं भारतीय यूनिवर्सिटीज का प्रदर्शन इंटरनेशनल लेवल पर टॉप 100 इंस्टीट्यूट्स में बेहतर हुआ है.

आईआईटी बंबई भारत में बेस्ट टेक्निकल इंस्टीट्यूट के रूप में उभरा है और यह दुनिया के 100 बेहतरीन इंस्टीट्यूशंस में शामिल है. आईआटी बंबई आठ विषयों को लेकर टॉप पर है. इसके बाद आईआईटी दिल्ली के 5 विषयों के विभाग टॉप 100 की लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं अगर बात की जाए जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की तो इसका एक विभाग टॉप 100 की लिस्ट में है.

Advertisement

डीयू की इस रैंकिंग पर यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता मलय नीरव ने बताया कि पिछले चार बरसों में डीयू द्वारा की गई कोशिशों का ही नतीजा है कि यह रैंकिग सुधरी हैं और अगले साल हम इससे और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement