वैसे तो दिल्ली विश्वविद्यालय हर साल एलएलबी और एलएलएम की एंट्रेंस परीक्षाएं करवाता है, मगर हम आपकी सहूलियत के लिए बता दें कि सत्र 2016-2017 के एलएलबी फॉर्म जारी कर दिए गए हैं.
हालांकि एग्जाम के पैटर्न में कोई फेरबदल नहीं की गई है, इसके बावजूद हम आपको बता दें कि पिछले 5 वर्षों के एंट्रेंस पेपर को जरूर सॉल्व कर लें.
परीक्षा देने वाले स्टूडेंट इन विषयों पर विशेष ध्यान दें.
अंग्रेजी भाषा व कॉम्प्रिहेन्शन
लीगल अवेयरनेस
एनालिटिकल ऐबिलिटी
जनरल नॉलेज
इस एंट्रेंस परीक्षा में सवालों की संख्या 175 होती है:
सारे सवाल ऑब्जेक्टिव होते हैं.
परीक्षा की अवधि: 2 घंटे
नंबर देने का क्राइटेरिया:
हर सही सवाल के 4 नंबर मिलेंगे और हर गलत सवाल आपके 1 नंबर घटा देगा.
अधिक जानकारी और फॉर्म भरने के लिए लिंक: www.du.ac.in.