scorecardresearch
 

डीयू ट्रेन खरीदने पर कर रही है विचार

पढ़ाई के दायरे को कक्षा की सीमाओं से आगे ले जाने की पहल के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) भारतीय रेलवे से ट्रेन खरीदने की संभावना तलाश रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

पढ़ाई के दायरे को कक्षा की सीमाओं से आगे ले जाने की पहल के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) भारतीय रेलवे से ट्रेन खरीदने की संभावना तलाश रहा है.

Advertisement

विश्वविद्यालय इस उद्देश्य के लिए भारतीय रेलवे से 'ज्ञानोदय एक्सप्रेस- एक शैक्षणिक ट्रेन यात्रा' नामक ट्रेन किराये पर लेती रही है. देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरने वाली इस विशेष ट्रेन में यात्रा करने वाले छात्रों को भुगतान करना होगा है और उन्हें संबंधित कॉलेज मनोनीत करते हैं.

विश्वविद्यालय के 91वें स्थापना दिवस से इतर कुलपति दिनेश सिंह ने कहा, ‘हम ट्रेन खरीदने की संभावना तलाश रहे हैं. हम अभी किराये की ट्रेन से इस अभियान को आगे बढ़ाते हैं.’

उन्होंने कहा कि ट्रेन के लिए कोष केंद्र, राज्य और विश्वविद्यालय से जुटाने पर विचार किया जा रहा है. डीयू की रजिस्ट्रार अलका शर्मा ने कहा कि अभी यह प्रस्ताव प्रारंभिक अवस्था में है.

उन्होंने कहा, ‘इस पर विचार किया जा रहा है और इस दिशा में अभी काफी कुछ किये जाने की जरूरत है. धन जुटाने पर काम किया जा रहा है. सिद्धांत के रूप में हम इस ओर बढ़ रहे हैं लेकिन लाजिस्टिक्स के बारे में अभी काम किया जाना शेष है.

Advertisement

बहरहाल, सिंह ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के बारे में डीयू को धन से संबंधित पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में शीला से विश्वविद्यालय की योजना के बारे में चर्चा की गई और उनकी प्रतिक्रिया उत्साहवर्धक थी.

Advertisement
Advertisement