दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े लेडी श्रीराम कॉलेज ने कैंपस प्लेसमेंट में एक
नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां की एक स्टूडेंट को 34 लाख रुपये का सालाना
पैकेज ऑफर किया गया है. यह ऑफर घरेलू कंपनी की ओर से मिला है.
कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट से जुड़ी एक अच्छी खबर ये भी है कि ऑफर
होने वाली ऐवरेज सैलरी में भी इजाफा हुआ है. इसके साथ ही 10 लाख रुपये
का सालाना पैकेज पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी बढ़ी है.
फेसबुक दिलाएगा नौकरी, जानें तरीके...
इससे पहले कॉलेज को सबसे ज्यादा पैकेज का ऑफर 29 लाख रुपये
सालाना का मिला था. बता दें कि कॉलेज में साल में दो बार प्लेसमेंट होते हैं -
अगस्त से अक्टूबर और जनवरी से मार्च के बीच. इस साल ज्यादा कैंडिडेट्स
चुनने वालों में Ernst, यंग इंडिया और इनशॉर्ट्स हैं. 180 स्टूडेंट्स में से
अब तक 45 को प्लेसमेंट मिल चुका है.