scorecardresearch
 

DU में खेल कोटा के जरिए एडमिशन लेना होगा आसान

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल खेल कोटे के तहत एडमिशन प्रक्रिया को और सरल बना दिया गया है. पिछले साल की तरह खेल कोटा के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को उनके खेल से इतर कठोर शारीरिक परीक्षाओं से नहीं गुजरना होगा.

Advertisement
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र
दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में इस साल चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए जाने के साथ ही यूनिवर्सिटी ने खेल कोटे के तहत एडमिशन प्रक्रिया को और सरल बना दिया है. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी.

Advertisement

यूनिवर्सिटी के उप पंजीयन अधिकारी राम दत्त ने एक वक्तव्य में कहा, 'शतरंज, तीरंदाजी और निशानेबाजी के अंतर्गत प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों को अब केवल 50 मीटर फर्राटा दौड़, स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प या 1000 मीटर की दौड़ या पैदल प्रतियोगिता में योग्यता साबित करनी होगी.'

पिछले साल की तरह खेल कोटा के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को उनके खेल से इतर कठोर शारीरिक परीक्षाओं से नहीं गुजरना होगा. दत्त ने कहा, 'इसमें पारदर्शिता कायम करने के लिए सभी विद्यालयों द्वारा सभी खेल परीक्षणों की वीडियाग्राफी की जाएगी.'

दिल्ली यूनिवर्सिटी के संयुक्त डीन (छात्र कल्याण) अविनाशी कपूर ने कहा, 'पहले कट-ऑफ लिस्ट की घोषणा होने के बाद सभी विद्यालयों में खेल परीक्षण किए जाएंगे. कट-ऑफ लिस्ट की घोषणा 26 जून को होनी है.'

आवेदन फॉर्म बिक्री का रिकॉर्ड टूटा

डीयू में एडमिशन फॉर्म की बिक्री ने 5वें दिन तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए है. ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन फॉर्म ज्यादा हिट साबित हुआ है. 5 वें दिन तक ऑफलाइन और ऑनलाइन को मिलाकर करीब सवा 2 लाख फॉर्म की बिक गए. पिछले साल ये तादाद 2 लाख रही थी. अभी

फॉर्म की बिक्री के 9 दिन बाकी हैं. हालांकि 4 साल की डिग्री को लेकर कंफ्यूज़न बरकरार है लेकिन फॉर्म की बिक्री से साबित होता है डीयू अभी भी छात्रों की पहली पसंद है.

Advertisement
Advertisement