एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने च्वॉइस बेस्ट क्रेटिड सिस्टम (सीबीसीएस) को मंजूरी दे दी है. यूनिवर्सिटी ने इस सत्र से ‘सीबीसीएस के तहत 100 कोर्सेज को मंजूरी दे दी.
यूनिवर्सिटी ने यह मंजूरी अपनी एग्जीक्यूटिव काउंसिल की एक बैठक में दी लेकिन शिक्षकों के एक वर्ग ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे वैधानिक मानकों के खिलाफ बताया है.
एकेडमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल दिल्ली यूनिवर्सिटी के वैधानिक निकाय हैं. आपको बता दें कि इस मामले पर एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में काफी विवाद हुआ था और कुछ सदस्य सीबीसीएस के कार्यान्वयन का विरोध करते हुए आसन के समक्ष आ गए थे. लेकिन कोर्सेज को 79 सदस्यों के मुकाबले 101 सदस्यों ने बहुमत से मंजूरी दे दी.
एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मंजूरी के बाद अब इसे यूनिवर्सिटी अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और फिर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास उनकी अनुमति के लिए भेजा जाएगा जो विश्वविद्यालय के विजिटर हैं.
शिक्षकों ने असंतोष जताते हुए आरोप लगाया था कि इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई जो कि वैधानिक मानकों का उल्लंघन है.
-इनपुट: भाषा