दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज एक सप्ताह की देरी से पीजी एडमिशन आरंभ होने थे. पर अब इन्हें और एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है.
गौरतलब है कि डीयू में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले 31 मई से आरंभ होने थे. पर कुछ कारणों से इन्हें रि-शिड्यूल किया गया. फिर जानकारी दी गई कि ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 7 जून से होगी.
DU में शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, जानें कैसे होगा UG के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
टीओआई के मुताबिक ये प्रक्रिया आज से भी शुरू नहीं की जा सकी है. अब इन्हें एक सप्ताह और आगे बढ़ा दिया गया है.
अब ये जानकारी दी जा रही है कि मास्टर्स प्रोग्राम, मास्टर ऑफ फिलॉसफी और डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जून से आरंभ होंगे.
एविएशन यूनिवर्सिटी लाने वाली है एयर इंडिया
क्यों हो रही है देरी
एडमिशन के लिए स्पेशल ड्यूटी ऑफसर आशुतोष भारद्वाज ने कहा, 'हमारे ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम में कुछ परेशानियां आ रही हैं. इसलिए हमने अभी यह डेट आगे बढ़ाई है.'