दिल्ली यूनिवर्सिटी ‘ओपन डेज’ काउंसलिंग सत्र को डिजीटल रूप में करवाने की योजना बना रही है. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2015-16 की एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी अहम जानकारियां अब स्टूडेंट्स अपने स्मार्टफोन पर ही पा सकेंगे.
आपको बता दें कि हर साल 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन शुरू होने से पहले डीयू ‘ओपन डेज’ या सत्रों का आयोजन करता है जहां आवेदक अपने सवालों या समस्याओं का समाधान पाते हैं. स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को इस सत्र में एडमिशन संबंधी सवालों के लिए बुलाया जाता है जिनके जवाब यूनिवर्सिटी में काम कर रहे टीचर्स देते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स कल्याण विभाग के डिप्टी डीन गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि बहुत से दिल्ली से बाहर के स्टूडेंट्स होते हैं जो आवेदन और काउंसलिंग के लिए एडमिशन से पहले कैम्पस में आते हैं.
प्रस्तावित ‘ई ओपन डेज’ छात्रों के लिए एक वेब आधारित सेवा है जो विवि की वेबसाइट पर 24 घंटे उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि इसमें 40 मिनट का प्रेजेंटशन होगा जिसमें आवेदक स्टूडेंट्स को एडमिशन प्रोसेस के बारे में सभी जरूरी बातें बताई जाएंगी. आने वाले सत्र के लिए ओपन डेज का आयोजन दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैम्पस में 21 से 30 मई के बीच किया जाएगा.
- इनपुट भाषा