दिल्ली विश्वविद्यालय ने उसके यहां ऐडमिशन के आवेदन करने वालों के बीच चल रहे कयासों को विराम लगा दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मई 28 से तो वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 12 मई से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
क्यों बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीखें?
रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तारीखों पर विश्वविद्यालय के अधिकारी कहते हैं कि उन्हें कई छात्रों से पेपर फॉर्म के जारी रखने के बाबत आवेदन मिले. कई स्टूडेंट्स के पास कंप्यूटर और इंटरनेट की पहुंच नहीं है. इस मामले पर ऐडमिशन कमिटी के सदस्य नचिकेता सिंह कहते हैं कि ऑनलाइन फॉर्म 28 मई से जारी होंगे और अंतिम दिन तक चलेंगे. ऑफलाइन फॉर्म सिर्फ अंतिम तीन दिनों के लिए जारी होंगे.