दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल का शैक्षणिक सत्र शुरू होने के दो दिन पहले सोमवार देर रात कुछ कालेजों ने आठवीं कट आफ सूची जारी की. सूची के अनुसार हिंदू और किरोड़ीमल कालेज में वाणिज्य के लिए फिर से नामांकन शुरू हुआ है.
चौथी सूची के बाद यहां नामांकन बंद कर दिया गया था. विश्वविद्यालय परिसर से बाहर के 15 से ज्यादा कालेजों में वाणिज्य विषय में सूची अभी तक भरी नहीं हैं. छह कालेजों में जहां अंग्रेजी विषय उपलब्ध है, वहीं 12 कालेजों में अर्थशास्त्र भी उपलब्ध है. लगभग सभी कालेजों में विज्ञान विषयों का नामांकन बंद है, लेकिन किरोड़ी मल और हंस राज में गणित उपलब्ध है.
कॉमर्स में दाखिले के लिये किरोड़ीमल, हिंदू, कालिंदी और कमला नेहरू सहित चौदह कॉलेजों ने कटऑफ जारी की है. वहीं इकोनॉमिक्स के लिए बारह कॉलेज छात्रों को सीट ऑफर कर रहे हैं. इनमें वे कॉलेज भी शामिल हैं जिनमें पहली और दूसरी कटऑफ के बाद सीटें फुल नज़र आ रही थीं. इकोनॉमिक्स में दाखिले की चाहत रखने वाले छात्रों के लिये शिवाजी, एजीटीबी खालसा और दयाल सिंह कॉलेज में भी पूरे चांसेज हैं.
कॉमर्स में दाखिले के लिए हिंदू कॉलेज में 96.25-99.25 फीसदी, किरोड़ीमल कॉलेज में 95.75-95.97 फीसदी, कालिंदी कॉलेज में 87.75 फीसदी, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में 97.5-98.50 फीसदी और दयाल सिंह कॉलेज में 87 फीसदी कटऑफ जारी की गई है. वहीं इकोनॉमिक्स में दाखिले के लिए राजधानी कॉलेज में 90 फीसदी कटऑफ है, खालसा कॉलेज में 88 फीसदी और देशबंधु कॉलेज में 88.50 फीसदी कटऑफ पर छात्रों को सीटें ऑफर की गई हैं. साइंस कोर्सेज़ के लिये डीयू के तकरीबन सभी कॉलेजेज़ में हाउस फुल हो चुका है। फिज़िक्स में एक और कैमिस्ट्री में सिर्फ तीन कॉलेजों ने ही कटऑफ जारी की है.
फिजिक्स में मोतीलाल नेहरू कॉलेज में 91 फीसदी अंकों के साथ दाखिले की गुंजाइश है, जबकि कैमिस्ट्री में वेंकटेश्वरा कॉलेज में 90 फीसदी, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में 87 फीसदी और कालिंदी कॉलेज में 87 फीसदी कटऑफ पर छात्रों को एडमिशन मिलेगा. इसके अलावा इंग्लिश में दाखिले के लिये महज़ छह कॉलेजों में ही कटऑफ जारी हुई है. मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने 83-85 फीसदी, गार्गी कॉलेज ने 87.5-91.50 फीसदी और लक्ष्मीबाई कॉलेज ने 64-84 फीसदी कटऑफ पर सीटें ऑफर की हैं. हॉट एंड फेवरेट कम्प्यूटर साइंस के लिये दो कॉलेजों को छोड़कर सभी जगह सीटें फुल हो चुकी हैं. इनमें भास्कराचार्य कॉलेज ने 97.25-99.25 फीसदी और मिरांडा कॉलेज ने 94.5-98 फीसदी पर कटऑफ जारी की है.
आरक्षित कोटे में भी दाखिले की संभावना अब काफी कम है. आठवीं कटऑफ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी. आधिकारिक तौर पर ये डीयू की आखिरी कटऑफ है, लेकिन यदि इसके बाद भी दाखिले की संभावना बनती है तो नौवीं कटऑफ जारी की जा सकती है.