दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में बीते दो महीने से चली आ रही दाखिले की दौड़ समाप्त हो गई है.
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के निदेशक प्रो. सी.एस दुबे ने बताया कि इस बार एसओएल में चलने वाले स्नातक कोर्सेज में ऑनलाइन व ऑफलाइन मिलाकर कुल 1.40 लाख दाखिले हुए हैं. ऑनलाइन व ऑफलाइन मिलाकर कुल 1.40 लाख दाखिले हुए हैंऑनलाइन दाखिला लगभग एक लाख आठ हजार है.
दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए 20 सितंबर से पीसीपी क्लास (पसर्नल कंटैक्ट प्रोग्राम) शुरू हो जाएगा. एसओएल ने इन क्लासेज के लिए सेंटर बढ़ाने के लिए कई संस्थानों से बात की है.