scorecardresearch
 

DU में एडमिशन लेने के बाद ऐसे स्विच कर सकते हैं कॉलेज, ये है तरीका

सेकंड कटऑफ आने के बाद कॉलेज स्विच करना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

दिल्ली यूनिनर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. वहीं कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें पहली कटऑफ में ही अपना पसंदीदा कॉलेज और कोर्स मिल गया है लेकिन कई ऐसे छात्र भी हैं जो हाई कटऑफ के चलते दूसरे कोर्सेज में एडमिशन लेकर ही संतुष्ठ होना पड़ा.

हालांकि, जो छात्र अपनी पहली पसंद में एडमिशन नहीं ले सके वह एक बार फिर डीयू के अन्य किसी कॉलेज में अपने पसंदीदा कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. यानी वह अपना कॉलेज स्विच कर सकते हैं. बस शर्त ये है कि सेकंड कटऑफ में उनके मार्क्स सही बैठते हो. आपको बता दें, यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार छात्र ने अंडरग्रेजुएट फुलटाइम कोर्स में ही एडमिशन लिया हो. जिस कॉलेज और कोर्सेज में छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं वह अपना पहले का एडमिशन कैंसल करवाकर एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement

DU: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी, कई कोर्स में एडमिशन का मौका खत्म

जानें- क्या है पूरा तरीका

- दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले छात्र को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स पहले वाले कॉलेज से वापस लेने होंगे.  

- जिसके बाद पहले वाले कॉलेज से अपना एडमिशन कैंसल करवाना होगा.

इन बातों का रखें ध्यान

- कॉलेज से एडमिशन कैंसल करवाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि सेकंड कटऑफ में आप एडमिशन ले सकते हैं या नहीं. कितने कॉलेज में आपको एडमिशन मिल सकता है. कॉलेज में एडमिशन लेने का क्या क्राइटेरिया है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपना एडमिशन कैंसल करवाएं.

- सबसे पहले आप डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां एडमिशन कैंसल करने का फॉर्म भरें साथ ही फीस भरें. जब कंफर्म हो जाए एडमिशन कैंसल हो चुका है उसका प्रिंटआउट और कैंसल स्लीप लें.

DU की कट-ऑफ लिस्ट जारी, LSR में BA के लिए चाहिए 98.75%

- कैंसल स्लीप पहले वाले कॉलेज में जाकर दिखाएं और अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लेकर नए कॉलेज में जमा करवाएं जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं.

- एडमिशन प्रक्रिया बिल्कुल वैसे ही होगी जैसे पहले थी. एडमिशन प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आपके एडमिशन की डिटेल्स डाल दी जाएगी. आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर लॉग इन कर देख सकते हैं.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement