scorecardresearch
 

DU की दूसरी लिस्ट में देखने को मिल सकती है 1 फीसदी की गिरावट

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी लिस्ट सोमवार रात को जारी हो सकती है. जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली लिस्ट में नहीं आ पाया था उन्हें दूसरी लिस्ट से काफी उम्मीदें हैं.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी लिस्ट सोमवार रात को जारी हो सकती है. जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली लिस्ट में नहीं आ पाया था उन्हें दूसरी लिस्ट से काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस लिस्ट में 0.25 फीसदी से 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.

Advertisement

वैसे तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के शेड्यूल के मुताबिक लिस्ट 30 जून को जारी की जानी थी, लेकिन कई कॉलेजों जैसे किरोड़ीमल कॉलेज, पीजीडीएवी और हंसराज  ने पहले ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.

किरोड़ीमल कॉलेज की लिस्ट में 0.5-0.2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. वहीं श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने बीकॉम ऑनर्स के लिए एडमिशन बंद कर दिए हैं. SRCC इकनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 0.25-0.50 की गिरावट के साथ दूसरी लिस्ट जारी कर सकता है

रामजस कॉलेज में भी कई कोर्सेज के लिए एडमिशन बंद हो चुके हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल राजेन्द्र प्रसाद ने दूसरी कट ऑफ में 0.50 से 1 फीसदी की गिरावट की संभावना जताई है. रामलाल आनंद कॉलेज की सेकेंड कट ऑफ में  0.25 से 3 फीसदी की कमी देखने को मिल सकती है. दूसरी कट ऑफ जारी होने के बाद 30 जून से एडमिशन शुरू हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement