scorecardresearch
 

DU: दूसरी कटऑफ जारी, LSR कॉलेज ने मांगे 98.25% मार्क्‍स

दिल्ली विविद्यालय ने आज योग्यता आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ सूची जारी कर दी है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

दिल्ली विविद्यालय ने आज योग्यता आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ सूची जारी कर दी है. इसमें लेडी श्रीराम कॉलेज के बीए ऑनर्स मनोविग्यान पाठ्यक्रम के लिए सबसे ज्यादा 98.25 प्रतिशत कटऑफ गई है.

DU 1st Cut-Off: SGTB खालसा ने BSc (Hons) के लिए मांगे 99.66%

इसी कॉलेज के पत्रकारिता के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दूसरा सर्वाधिक 97.75 प्रतिशत कटऑफ है.

गौरतलब है कि दिल्ली विविद्यालय ने गत 23 जून को पहली कटऑफ सूची जारी की थी. उस समय सबसे ज्यादा कटऑफ का प्रतिशत SGTB खालसा कॉलेज ने बीएससी ऑनर्स इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 99.66 मांगा था. इसके बाद तीन दिन तक एडमिशन प्रक्रिया चली थी.

बता दें कि फिलहाल डीयू में बड़ी संख्‍या में सीटें खाली हैं और इसीलिए उम्‍मीद जताई जा रही थी कि सेकेंड कटऑफ में अंकों का प्रतिशत दो से तीन पर्सेंट तक नीचे जा सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement