scorecardresearch
 

DU स्पोर्ट्स कोटा: अर्जुन, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता करेंगे उम्मीदवारों का आकलन

दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने ग्रेजुएट कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों का आकलन करने के लिए अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं की मदद ले रही है.

Advertisement
X
sports person
sports person

दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने ग्रेजुएट कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों का आकलन करने के लिए अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं की मदद ले रही है.

खेल परिषद के सचिव अनिल कुमार कलकल ने कहा, ‘हम स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन से जुड़े परीक्षण के लिए विशेषज्ञ समिति में अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को शामिल कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘छात्रों को लेकर फैसला अगर कोई विश्वसनीय विशेषज्ञ नहीं करे तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी. इसलिए हमने समिति में विशेषज्ञों को शामिल करने का फैसला किया है’

कलकल ने यह भी कहा कि पक्षपात की किसी भी तरह की गुंजाइश से बचने के लिए परीक्षण के दिन तक विशेषज्ञों की पहचान गुप्त रखी जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करीकुलर कोटे के तहत पांच फीसदी सीटें आरक्षितहैं. इस कोटे के तहत आवेदन की प्रक्रिया 28 मई को शुरू हुई थी और 15 जून तक चलेगी. हालांकि यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से स्वीकार किया जा रहा है.

स्पोर्ट्स कोटे के माध्यम से एडमिशन के लेने वाले स्टूडेंट्स को अलग-अलग कॉलेजों में अलग से आवेदन करने की जरूरत है और आवेदन केवल ऑफलाइन करने होंगे.
-इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement