scorecardresearch
 

100 से ज्यादा RTI फाइल करने वाले डीयू स्टूडेंट को मिला ग्लोबल अवॉर्ड

अपने स्कूल के दिनों से अभी तक सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत 100 से ज्यादा आवेदन देने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को उनकी सूचना सक्रियता के लिए एक ग्लोबल अवॉर्ड, यंग अचीवर्स दिया गया है.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

अपने स्कूल के दिनों से अभी तक सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत 100 से ज्यादा आवेदन देने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को उनकी सूचना सक्रियता के लिए एक ग्लोबल अवॉर्ड, यंग अचीवर्स दिया गया है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र के ईसीओएसओसी, यूनिसेफ, यूनेस्को और यूएनसीईडी से जुड़े ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस’ ने हिमाद्रीश सुवान को यंग अचीवर्स पुरस्कार दिया.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पोस्ट की गई औपचारिक जानकारी के अनुसार, शहीद भगत सिंह कॉलेज में राजनीति विज्ञान के 17 साल के सुवान को पिछले सप्ताह इस सम्मान के लिए नामित किया गया था.

सुवान ने बताया, 'मैं हमेशा से एक आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में लोकप्रिय होना चाहता था, और संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्था के पुरस्कार पाने वाले युवाओं में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है.’ सुवान रांची के रहने वाले हैं. उनके पिता व्यावसायी हैं और उनकी मां टीचर हैं.

Advertisement
Advertisement