दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट करने आए इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की 15 छात्राओं को नौकरी दी.
कंपनी केबिन क्रू के पद पर छात्राओं को हायर करने आई थी. प्रत्येक स्टूडेंट्स को सवा तीन लाख रुपये का पैकेज मिलेगा. आपको बता दें कि केबिन क्रू की जिम्मेवारी हवाई जहाज और हवाई जहाज के कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा होता है. उन्हें उड़ान के दौरान अपनी कुशलता से यात्रियों को बेहतर सेवा देनी होती है.
कंपनी सैलरी के अलावे भी कई प्रकार की सुविधाएं और अलाउंस छात्राओं को देगी. इस चयन प्रक्रिया में 18-27 साल की उन छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिनकी औसत लंबाई 155 सेमी थी.