दिल्ली विश्वविद्यालय में चार साल के डिग्री कोर्स में छात्रों के कंफ्यूजन को दूर करने के लिए डीयू प्रशासन ने नये लागू तमाम फाउंडेशन और डिसिप्लिन कोर्सेस के सिलेबस को डीयू की वेबसाउट पर अपलोड कर दिया है, यानी छात्र किस कोर्स में क्या पढेंगे और कैसे, यह अब छात्र आसानी से जान सकते हैं.
वहीं डीयू एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में समाज शास्त्र और इतिहास का सिलेबस भी पास कर दिया गया है, जिसे एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मंजूरी के बाद जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.
उधर,डीयू नॉर्थ कैंपस में एक बार फिर ओपन डेज सेशन शुरू हुआ है. हालांकि सीबीएसई रिजल्ट के चलते सेशन में सोमवार को छात्रों की संख्या काफी कम रही, लेकिन इस बीच कोर्स का कन्फ्यूज़न दूर करने के लिए डीयू प्रशासन ने 4 साल के डिग्री कोर्स के ज्यादातर विषयों के सिलेबस को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
ओपन डेज सेशन में सीबीएसई रिजल्ट के चलते छात्रों की संख्या भले कुछ कम रही, लेकिन सवाल कम नहीं थे. छात्रों ने 4 साल के डिग्री कोर्स को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल पूछे. माला श्री, डीन, एकेडमिक्स, डीयू ने कहा, 'सिलेबस इस तरीके से तैयार किया गया है कि जॉब की संभावना बढ़े. राजेश झा, सदस्य, एकेडमिक काउंसिल ने कहा, 'सिलेबस में थ्योरी के बजाय प्रैक्टिकल्स पर जोर दिया गया है.'