दिल्ली विश्वविद्यालय में नए सत्र में पढ़ाई शुरू हो चुकी है. इसी के साथ ही साथ प्रशासन में रैगिंग को लेकर भी चिंता बढ गई है. इस बार रैगिंग के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं.
डीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि छात्र-छात्रा रैगिंग करते पाए गए तो उनका दाखिला रद्द कर दिया जाएगा.
डीयू के नए सत्र में स्टडेंट्स के साथ होने वाली रैगिंग को रोकने के लिए डीयू प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. रैगिंग और छेड़खानी को रोकने के लिए महिला कॉलेजों के लिए खास इंतजाम किया गया है. एफएम से भी डीयू में रैगिंग रोकने की जानकारी दी जा रही है. डीटीसी बसों में शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर के पोस्टर लगांए गए है. जिससे एंटी रैगिंग और छेड़खानी संबंधी परेशानी पर लोग संपर्क कर सकें.
रैगिंग की कहां करें शिकायत
यदि किसी छात्र-छात्रा के साथ रैगिंग या छेड़खानी होती है तो वह कॉलेज के शिकायत पेटी में अपनी शिकायत डाल सकता है. इसके अलावा चौबीस घंटे एंटी रैगिंग हेल्पलाइन 18001805522 पर कॉल कर सकते हैं.
नार्थ कैंपस के ज्वाइंट कंट्रोल रूम में 27667221 पर तथा साउथ कैंपस में 24119832 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं 100 नंबर पर पीसीआर पुलिस को सूचना दी जा सकती है.
इसके अलावा डीयू के इंफार्मेशन सेंटर पर 155215 और 27006900 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.