दिल्ली यूनिवर्सिटी पूर्वोत्तर की आठ भाषाओं में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने वाली है. डीयू ने यह पहल दिसंबर में होने वाले हेरिटेज टूर को ध्यान में रख कर की है. लड़के और लड़कियों का भाषा सीखने का तरीका अलग
डीयू के वाइस चांसलर दिनेश सिंह के बताया कि शॉर्ट टर्म कोर्स में पूर्वोत्तर की इन आठ भाषाओं के बारे में बुनियादी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी का भाषा विभाग इस संबंध में ब्यौरे और कोर्स के ढांचे पर काम कर रहा है और उम्मीद जताई कि योजना जल्द ही तैयार हो जाएगी.
आपको बता दें कि इस साल 20 से 30 दिसंबर के बीच 'धरोहर ज्ञानोदय एक्सप्रेस' के तहत कुल 900 स्टूडेंट्स पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रा करेंगे. ज्ञानोदय एक्सप्रेस के संयोजक प्रो चंद्रशेखर ने कहा, 'यूनिवर्सिटी छात्रों से यात्रा के दौरान उनकी परियोजना के बारे में प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है, वहीं इस शॉर्ट टर्म कोर्स से छात्रों को भाषा सीखने में मदद मिलेगी.'
गौरतलब है कि यह सर्टिफिकेट कोर्स एक महीने तक चलेगा जिसमें चयन किए गए 900 छात्रों के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं. कोर्स के लिए जिन भाषाओं का प्रस्ताव रखा गया है उनमें असमिया, नागा, मणिपुरी, अरूणाचली और त्रिपुरी शामिल हैं.
स्टू़डेंट्स वेलफेयर एंड को-ऑर्डिनेटर फॉर नॉर्थ ईस्ट स्टू़डेंट्स के डिप्टी डीन, सांताक्रूज ने कहा है कि सिक्किम और त्रिपुरा में व्यापक रूप से बोली जाने वाली नेपाली और बंगाली भाषा में भी फाउंडेशन कोर्स चलाया जाएगा.