दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन देने के लिए तारीखें जारी कर दी हैं. इस बार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे.
दाखिला कमेटी के मुताबिक यूजीसी के निर्देश पर केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. ऑफलाइन का कोई विकल्प मौजूद नहीं है. स्टूडेंट्स को www.du.ac.in पर आवेदन करना होगा. इस बार कुल 5 कटऑफ जारी होंगे. पहली कटऑफ 22 जून और आखिरी 21 जुलाई को जारी की जाएगी. कॉलेज कटऑफ के आधार पर 16 अगस्त तक एडमिशन देंगे.
कटऑफ के बाद दाखिला फीस कॉलेजों में जमा नहीं होगी. डीयू के पोर्टल पर जाकर ही स्टूडेंट्स कॉलेज की फीस भी जमा कर सकेंगे. यूनिवर्सिटी के इस कदम के बाद स्टूडेंट्स को डिमांड ड्राफ्ट के चक्कर से मुक्ति मिलेगी.