दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चासंलर की तलाश कर रही सर्च कमिटी ने चार नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. इन नामों को एचआरडी मिनिस्ट्री के पास भेजे जाने की तैयारी हो रही है.
चारों लोगों के नाम वन टू वन इंटरेक्शन के बाद तय किए गए हैं. इन नामों को मिनिस्ट्री के पास भेजा जाएगा और उसके बाद मिनिस्ट्री इन नामों को राष्ट्रपति के पास भेजेगी.
पूर्व वीसी दिनेश सिंह को नए वीसी की नियुक्ति होने तक पद पर बने रहने को कहा गया है. हालांकि इससे पहले दिनेश सिंह ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह अपने कार्यकाल से एक दिन भी ज्यादा इस पद पर बने नहीं रहना चाहते हैं.