scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में अगले साल से बढ़ेंगी 2,330 सीटें

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स की सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए करीब 2,330 सीटें आने वाले सत्र में बढ़ सकती है.

Advertisement
X
DU Arts Faculty
DU Arts Faculty

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स की सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए करीब 2,330 सीटें आने वाले सत्र में बढ़ सकती है.

Advertisement

ये सीटें हिस्ट्री, इंग्लिश, बिजनेस स्टडीज जैसे लोकप्रिय विषयों में बढ़ेंगी. वहीं, सर्टिफिकेट कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, इंजीनियरिंग और नर्सिंग आदि कोर्सेज में फिलहाल सीट्स नहीं बढ़ाई जाएंगी. हाल ही में हुए यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. बीएससी (ऑनर्स) मैथेमेटिक्स में कुल 322 सीटें बढ़ी हैं, जबकि बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री में 230 सीटें बढ़ाई गई हैं. इसके अलावा फिजिक्स, अंग्रेजी, ज्योग्रफी और बीबीएस, प्रत्येक विषय में 138 सीट बढ़ी हैं. वहीं, केमिस्ट्री में 128 सीटें बढ़ी हैं.

एसजीटीबी खालसा कॉलेज में एक नया कोर्स फॉरेंसिक साइंस भी शुरू होगा. वहीं अगले सेशन से दिल्ली यूनिवर्सिटी में कमला नेहरू कॉलेज ऐसा पहला कॉलेज होगा, जहां फ्रेंच ऑनर्स की पढ़ाई शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement