scorecardresearch
 

नोएडा: 15 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

ठंड के कारण नोएडा के सभी स्‍कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
X
SCHOOL
SCHOOL

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए नोएडा के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं दिल्ली में भी बढ़ी हुई ठंड के कारण 20 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि सर्दी की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है. इसलिए CBSE, ICSC और UP बोर्ड के समस्त स्कूलों में नर्सरी से लेकर इंटर तक की कक्षाओं में पढ़ाई नहीं होगी तथा स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे.

दिल्‍ली: स्‍कूलों में परीक्षा पैटर्न बदल सकती है सरकार

गौरतलब है कि इससे पहले जिलाधिकारी ने सोमवार तथा मंगलवार को भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिये थे लेकिन शहर के कई स्कूलों ने इसका पालन नहीं किया था.

Advertisement

नर्सरी एडमिशन: अब 31 जनवरी तक भर सकेंगे फॉर्म

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि यदि इस मामले में लापरवाही बरती गयी तो स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement