दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ सेंटर के कैंपस में 16 जनवरी से मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू हो रही है. इस प्रतियोगिता में देश और विदेश के लॉ स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.
इस साल इस प्रतियोगिता में लॉ ऑफ कॉरपोरेट क्रिमिनल लायबिलिटी जैसे विषयों पर फोकस किया जाएगा. जस्टिस रंजन गोगोई प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे. ये 11वीं के के लूथरा मैमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता है जो हर साल आयोजित की जाती है.
जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल, यूएसए और कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली यूनिवर्सिटी मिलकर 16 जनवरी को एडवोकेसी वर्कशाप का भी आयोजन करेंगे.फाइनल राउंड 18 जनवरी को होगा जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे.