डीयू में 4 साल के डिग्री कोर्स को लेकर विवाद और गहराने लगा है. डीयू के सोशल साइंस के बाद अब साइंस डिपार्टमेंट ने भी नये सिलेबस पर मुहर लगा दी, तो वहीं छात्रों और टीचर्स ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया.
डीयू आर्ट्स फैकल्टी के बाहर ये लोग 4 साल के डिग्री कोर्स के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे तो थोड़ी ही दूरी पर साइंस डिपार्टमेंट में नये सिलेबस पर मुहर लगाई जा रही थी. नये सत्र में एडमिशन के लिए महज 2 महीने का समय बचा है और अभी तक सिलेबस पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाए हैं. इसके बावजूद भी डीयू वीसी इसी सत्र से 4 साल का डिग्री प्रोग्राम लागू करने पर आमादा है. डीयू प्रशासन का यही रुख टीचर्स के विरोध की मुख्य वजह है.
शनिवार को सोशल साइंस डिपार्टमेंट ने नये सिलेबस की घोषणा की थी. इसी हफ्ते नये डिग्री प्रोग्राम के लिए बाकी डिपार्टमेंट भी अपना सिलेबस फाइनल कर सकते हैं. नया कोर्स लागू होने के बाद तमाम विषयों के सिलेबस बदल जायेंगे, जिसके मुताबिक तमाम छात्रों को 11 फाउंडेशन कोर्स पढ़ने ज़रूरी होंगें. 3 साल में छात्र पास कोर्स डिग्री और 4 साल में ऑनर्स कोर्स की डिग्री हासिल कर पाएंगे.
यानी अब तक 3 साल में मिलने वाली ऑनर्स कोर्स की डिग्री 4 साल में मिलेगी. टीचर्स का आरोप है कि नये कोर्स को लागू करने के लिए ना तो टीचर्स से चर्चा की गई और ना ही छात्रों से. इस कोर्स को जल्दबाज़ी में लागू किया जा रहा है. मंगलवार से डीयू टीचर्स ने एकेडमिक बदलावों का विरोध और तेज करने का फैसला किया है.