दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा सकता है. डीयू ने इस तरह की व्यवस्था के लिए एक 23 मेंबर्स की समिति का गठन किया है.
DU के कई कॉलेजों में हो रही हैं भर्ती.....
हालांकि यूनिवर्सिटी में 2012-13 से ही ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रोसेस चलाती आ रही है, लेकिन इसके बावजूद स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन सेंट्रलाइज्ड ओएमआरशीट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी उपलब्ध होते हैं.
इसके अलावा सभी की निगाहे समिति की सिफारिशों पर है जो च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत होने वाले बदलाव पर विचार विमर्श कर रही है. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में मई में एडमिशन शुरू होते हैं. पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं.