scorecardresearch
 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डूसू को जारी किया नोटिस

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर के इस्तेमाल पर सख्त रुख अपनाया है.

Advertisement
X
dusu election
dusu election

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर के इस्तेमाल पर सख्त रुख अपनाया है.

Advertisement

पोस्टर और पर्चों के इस्तेमाल पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी), दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संगठन (डूसू) को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.

मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी. जस्टिस यूडी साल्वी की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने बुधवार को मामले को विचार के लिए पेश किया गया. यह आदेश दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र नितिन चंद्रन की याचिका के बाद आया है.

याचिका में मांग की गई थी कि डीयू परिसर की दीवारों पर पोस्टर लगाने को लेकर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए. पोस्टरों के अंधाधुंध इस्तेमाल से बड़ी मात्रा में प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान हो रहा है. दीवारों पर पोस्टर चिपकाने की पहले से ही रोक है. इसके बावजूद इसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार के दौरान किया गया.

Advertisement
Advertisement