डूसू चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी सक्रिय हो गया है. संघ के प्रचारक सुबह-सुबह लगने वाली शाखाओं में युवाओं के चरित्र निर्माण के साथ एबीवीपी छात्र संगठन को स्वामी विवेकानंद व शहीद भगत सिंह के विचारों के बारे में बताकर वोट देने की अपील कर रहे हैं.
डूसू चुनाव को लेकर न केवल भाजपा बल्कि संघ ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है . संघ के सदस्य छात्र संगठन एबीवीपी को जिताने के लिए न केवल छात्रों से बल्कि उनके माता-पिता से भी संपर्क करते दिखाई दे रहे हैं.
चुनावा प्रचार के दौरान छात्रों को यह बताया जा रहा है कि वोट क्यों करें. यह भी बताया जा रहा है कि एबीवीपी पिछले 66 सालों से छात्र हितों के लिए संघर्ष करने वाला संगठन है जो स्वामी विवेकानंद व शहीद भगत सिंह के विचारों पर युवाओं के चरित्र निर्माण में लगा है.