12 सितंबर को होने वाले डूसू चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. चुनाव के लिया किया जा रहा प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया. शुक्रवार को होने वाले इस चुनाव में करीब 1 लाख 10 हजार स्टूडेंट्स भाग लेंगे.
मॉर्निंग छात्रों के लिए वोटिंग का समय सुबह साढ़े आठ बजे से रखा गया है वहीं इवनिंग छात्रों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक का समय है. हर कॉलेज में वोटिंग मशीन की सुविधा है जिससे समय की बचत होगी और ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स वोट कर सकेंगे.
वोटिंग के समय किसी तरह की गड़बड़ी ना हो ये देखने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ प्राइवेट गार्ड भी तैनात रहेंगे. छात्रों को बिना आईडी कार्ड के कॉलेज में एंट्री नहीं मिलेगी.
वोटिंग की काउंटिंग 13 सिंतंबर को होगी और अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर तक नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
यह देखना दिलचस्प होगा कि चारों पदों पर जीत का दावा कर रहे एबीवीपी और एनएसयूआई में से कौन जीत का ताज ले जाता है और किसे हार झेलनी पड़ती है.