दिल्ली यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (डूटा) ने यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग पर पर्सनल कॉन्ट्रैक्ट प्रोग्राम के संचालन में कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
डूटा की अध्यक्ष नंदिता नारायण ने आरोप लगाया कि एसओएल के कामकाज में प्रशासनिक और वित्तीय नियमन का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा, ‘नियमों के तहत छात्रों से साल में कम से कम 30 पर्सनल कॉन्ट्रैक्ट प्रोग्राम में हिस्सा लेने की अपेक्षा की जाती है लेकिन स्कूल ने स्टाफ काउंसिल की अनुमति लिए बिना ही इसकी संख्या कम करके 10 कर दी.
डूटा ने एसओएल के कामकाज में कथित वित्तीय अनियमितता की बात भी कही.