scorecardresearch
 

FT रैंकिंग: IIM अहमदाबाद बिजनेस स्कूलों में एशिया में दूसरे स्थान पर

FT रैंकिंग 2018 के अनुसार जानें- दुनिया के बेस्ट बिजनेस स्कूलों के बारे में... कौन-से नंबर पर है IIM अहमदाबाद, कोलकाता और बेंगलुरु ?

Advertisement
X
IIM Ahmedabad
IIM Ahmedabad

Advertisement

FT रैंकिंग 2018 के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-अहमदाबाद (IIM-A)  एशिया का नंबर 2 पर बेस्ट बिजनेस स्कूल है. तीसरे नंबर पर IIM बेंगलुरु और पांचवे नंबर पर IIM कोलकाता है.

फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेट रैंकिंग में फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, IIM अहमदाबाद और IIM कोलकाता दोनों एशिया में नंबर दो और तीन स्थान पर हैं. वहीं वैश्विक स्तर पर, IIM अहमदाबाद को 21वां स्थान मिला और IIM कलकत्ता को 23 वां स्थान मिला है. बता दें, पिछली बार IIM अहमदाबाद 28वें स्थान पर था. इस बार अच्छा सुधार हुआ है. वहीं इस साल के सर्वेक्षण में कुल 104 बी-स्कूलों ने विश्व स्तर पर हिस्सा लिया था.

यहां देखें- FT रैकिंग 2018:  एशिया के टॉप 10 बिजनेस स्कूल

1. शंघाई जिओ टोंग विश्वविद्यालय, एंटाई- चीन

2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद- भारत

Advertisement

3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता- भारत

4. स्केमा बिजनेस स्कूल- चीन

5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु - भारत

6. टोंगजी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट- चीन

7. ग्रेनोबल इकोले डी मैनेजमेंट- सिंगापुर

8. आईक्यूएस / एफजेयू / यूएसएफ- ताइवान

9. हल्ट इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल- चीन

10. सिंगापुर मैनेजमेंट विश्वविद्यालय, ली कॉग चियान- सिंगापुर

दुनिया के टॉप-10 बिजनेस स्कूल

1. सेंट गैलेन विश्वविद्यालय - स्विट्जरलैंड केम्स

2. एचईसी पेरिस - फ्रांस

3. लंदन बिजनेस स्कूल - यूके

4. एएससीईसी बिजनेस स्कूल - फ्रांस / सिंगापुर

5. ईएससीपी यूरोप - एफआर / यूके / डीई / ईएस / आईटी

6. Universita Bocconi - इटली

7. यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन: Smurfit - आयरलैंड

8. रॉटरडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, इरास्मस यूनिवर्सिटी - नीदरलैंड्स

9. सीईएमएस - वैश्विक गठबंधन

10. आईई बिजनेस स्कूल - स्पेन

Advertisement
Advertisement