scorecardresearch
 

सभी समस्याओं की जड़ अशिक्षा : आनंद

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था 'सुपर 30' पर फ्रांस में बनी फिल्म 'द बिग डे' की स्क्रीनिंग के मौके पर पेरिस पहुंचे सुपर 30 के संस्थापक ने कहा कि सभी समस्याओं की जड़ अशिक्षा है.

Advertisement
X
Anand Kumar
Anand Kumar

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था 'सुपर 30' पर फ्रांस में बनी फिल्म 'द बिग डे' की स्क्रीनिंग के मौके पर पेरिस पहुंचे सुपर 30 के संस्थापक ने कहा कि सभी समस्याओं की जड़ अशिक्षा है.

Advertisement

शिक्षा के माध्यम से सभी समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल किया जा सकता है. फ्रांस की राजधानी में स्थित बिजनेस स्कूल ईएसएसईसी में व्याखान देते हुए आनंद ने कहा, 'दुनिया में समस्याओं की मूल वजह अशिक्षा, अज्ञानता, गरीबी, बेरोजगारी और हिंसा है। इन सभी समस्याओं का निदान शिक्षा से ही किया जा सकता है. शिक्षा के अभाव में ही इन समस्याओं की उत्पति होती है.'

उन्होंने कहा कि शिक्षा के वंचित इंसान में हीन भावना उत्पन्न होती है और व्यक्ति इसे अलग तरीके से प्रकट करता है. इस मौके पर स्कूल के छात्र, अध्यापक और संकाय सदस्य समेत पेरिस में रह रहे कई भारतीय उपस्थित थे. आनंद ने कहा कि आज शिक्षा के विकास और भेदभाव रहित शिक्षा के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. अलगाव से कभी खुशी नहीं आ सकती.

Advertisement

सुपर 30 पर रोशनी डालने के क्रम में आनंद ने इस संस्था में सीखकर कई बच्चों के ऊंचे पदों पर पहुंचने का उदाहरण देते हुए कहा कि वंचित बच्चों को साधन और रास्ता बताए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज ऑटो रिक्शा चालक, मजदूर और कृषक के बच्चे आईआईटी में प्रवेश पा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि समाज के वंचित तबके के छात्रों को प्रतिष्ठित आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद पहुंचाकर प्रशंसा पा चुके आनंद की संस्था 'सुपर 30' की कामयाबी की कहानी चर्चित फ्रांसीसी निर्देशक पास्कल प्लीसन की फिल्म 'द बिग डे' में दिखेगी. इस फिल्म में बनारस के एक ऑटो चालक की बेटी निधि झा की कहानी भी है, जो अभी आईएसएम, धनबाद में पढ़ रही है.

Advertisement
Advertisement