शिक्षा में केवल जिंदगियों को ही बदलने की शक्ति नहीं है, बल्कि यह पीढ़ियां बदल सकती है और दुनिया को बेहतर जगह बना सकती है. यह बात भारतीय गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा में कही.
सऊदी अरब के इस शहर में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'समाज के वंचित तबके को ऊपर उठाने की जरूरत है और वह सिर्फ शिक्षा के माध्यम से हो सकता है जो अंतिम उपाय है.'
कुमार ने कहा, 'शिक्षा में न केवल जिंदगियों को बदलने की शक्ति है बल्कि पीढ़ियों को बदला जा सकता है और दुनिया को बेहतर स्थान बनाया जा सकता है.' उनकी संस्था सुपर 30 से समाज के सबसे वंचित तबके को बेहतरीन शिक्षा हासिल करने की होड़ में आगे बढ़ने में सहयोग मिला है. उन्होंने कहा, 'दुनिया में बढ़ती असमानता को दूर करने की जरूरत है और यह दुनिया के युवकों को बदलने की शक्ति से सुसज्जित करके ही हो सकता है. यह समाज की जिम्मेदारी है कि सभी के लिए बराबर अवसर सुनिश्चत करे चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ण का हों.'