सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा के आयोजन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर परीक्षा का आयोजन करने के लिए हरी झंडी दे दी थी. बता दें, छात्र कोरोना संकट के कारण परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. वहीं कोर्ट ने छात्रों की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? लेकिन सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर छात्र अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं आपको बता दें, शिक्षा मंत्रालय की सूत्रों से मिली खबर के अनुसार NEET-JEE परीक्षाएं टल सकती है. बताया जा रहा है कि NEET-JEE परीक्षा स्थगित की जा सकती है, लेकिन ये फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा किए बिना नहीं लिया जा सकता है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
JEE और NEET परीक्षा के मुद्दे पर 25 अगस्त के बाद दो मीटिंग आयोजित की जानी हैं. इस मीटिंग को शिक्षा मंत्री द्वारा बुलाया जाएगा. बता दें, शिक्षा मंत्री द्वारा आज इस मुद्दे पर कोई इमरजेंसी मीटिंग नहीं बुलाई गई है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैंने शिक्षा मंत्री को सिर्फ सुझाव दिया है कि दीपावली के बाद NEET और अन्य परीक्षाएं आयोजित की जाएं. वहीं स्वामी ने परीक्षा टालने को लेकर पीएमओ को एक जरूरी पत्र भी लिखा है. पत्र में कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षा दिवाली तक टालने की मांग की गई है.
I have just spoken to the Minister of Education suggesting that NEET and other exams be conducted after Deepavali. The SC order the other day is not a bar since the Hon’ble Court has left the date to the government. I am sending an urgent letter to the PM just now.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 21, 2020
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कब होगी परीक्षा
JEE परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जानी है. वहीं NEET परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित करने की योजना है. इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर 11 राज्यों के छात्रों ने ये परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.