scorecardresearch
 

शिक्षा के जरिए स्‍टूडेंट्स का समाज बने गहरा संबंध : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि शिक्षा के माध्यम से स्‍टूडेंट्स को समाज के साथ संबंध गहरे करने चाहिए और इनको वैज्ञानिक तौर पर विकसित करना चाहिए.

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि शिक्षा के माध्यम से स्‍टूडेंट्स को समाज के साथ संबंध गहरे करने चाहिए और इनको वैज्ञानिक तौर पर विकसित करना चाहिए.

Advertisement

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) व भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) की संयुक्त पहल 'इम्प्रिंट इंडिया' के लॉन्च अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा, 'ज्ञान व्यक्तिगत होता है. हमें एक बहुविषयक विचार का पालन करने की जरूरत है, जो विद्यार्थियों को समग्र रूप से सीखने व जानने में सक्षम बना सके.' 

उन्होंने कहा, 'हमारे संस्थान को स्‍टूडेंट्स को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए, जो अध्ययन के अलावा उनकी बुद्धि का विस्तार करे, चरित्र निर्माण करे और मातृभूमि के प्रति प्रेम पैदा करे.' 

राष्ट्रपति ने कहा कि हालांकि गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा संस्थान होंगे, तो ज्यादा से ज्यादा सीटें होंगी, जिससे उच्च शिक्षा तक लोगों की पहुंच बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि पहली बार भारतीय संस्थान दुनिया के शीर्ष 200 संस्थानों की सूची में स्थान पा सके हैं.

राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं इस बात की प्रशंसा करता हूं कि अमेरिका की ओर से जारी दुनिया के 200 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरू को 147वां स्थान जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली को 197वां स्थान मिला है.'

Advertisement
Advertisement