गुजरात में एमबीए कोर्स के 48 संस्थानों में इस साल एक भी स्टूडेंट नहीं है. यह लगातार तीसरा साल है, जब कॉलेजों को इस तरह की समस्या सें जूझना पड़ रहा है. राज्य में कॉलेजों की क्लास खाली पड़ी हैं.
एडमिशन कमेटी ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेस (ACPC) के द्वारा कराई गई दूसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद भी 16,421 सीटें खाली हैं. ACPC के एक अधिकारी ने कहा, 'जिन छात्रों का चयन दूसरी काउंसलिंग में हुआ है उन्हें 4 से 7 अगस्त तक एडमिशन लेना होगा और साथ ही हेल्पलाइन सेंटर को रिपोर्ट करना होगा'.
अधिकारी ने कहा, 'एडमिशन के बाद खाली पड़ी सीटों पर तीसरी काउंसलिंग नहीं कराई जाएगी'. आपको बता दें कि यह काउंसलिंग एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए कराई जा रही है.