scorecardresearch
 

गुजरात के 48 संस्थानों में खाली पड़ी हैं MBA और MCA की सीटें

गुजरात में एमबीए कॉलेजों के 48 संस्थानों में इस साल एक भी स्‍टूडेंट नहीं है. यह लगातार तीसरा साल है, जब कॉलेजों को इस तरह की समस्या सें जूझना पड़ रहा है. इन कॉलेजों की क्लास खाली पड़ी हैं. क्लासरूम में एक भी स्‍टूडेंट मौजूद नहीं है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गुजरात में एमबीए कोर्स के 48 संस्थानों में इस साल एक भी स्‍टूडेंट नहीं है. यह लगातार तीसरा साल है, जब कॉलेजों को इस तरह की समस्या सें जूझना पड़ रहा है. राज्य में कॉलेजों की क्लास खाली पड़ी हैं.

एडमिशन कमेटी ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेस (ACPC) के द्वारा कराई गई दूसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद भी 16,421 सीटें खाली हैं. ACPC के एक अधिकारी ने कहा, 'जिन छात्रों का चयन दूसरी काउंसलिंग में हुआ है उन्हें 4 से 7 अगस्त तक एडमिशन लेना होगा और साथ ही हेल्पलाइन सेंटर को रिपोर्ट करना होगा'.

अधिकारी ने कहा, 'एडमिशन के बाद खाली पड़ी सीटों पर तीसरी काउंसलिंग नहीं कराई जाएगी'. आपको बता दें कि यह काउंसलिंग एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए कराई जा रही है.

Advertisement
Advertisement