बिहार में पैदा होने से पहले ही 95 शिक्षकों ने बीएड की डिग्री हासिल कर ली थी. जी हां, बिहार के सहरसा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक बिहार के एलबी सिंह का जन्म 1986 में हुआ लेकिन उन्हें बीएड की डिग्री 1979 में ही मिल गई थी. यानी पैदा होने से सात साल पहले. ऐसा ही एक नाम है इंदु कुमारी का. इंदु कुमार ने भी अपनी बीएड की पढ़ाई जन्म से ठीक सात साल पहले कर ली थी. आपको बता दें कि बिहार में 2010 में नियुक्त 32,127 टीचरों में से 95 टीचर ऐसे है जो जन्म से ठीक पहले बीएड कर चुके हैं.
बिहार में शिक्षकों की भर्ती में लगातार धांधलियों के मामले सामने आते रहे है. माना जा रहा है 32,127 शिक्षकों की भर्तियों में लगभग 3000 भर्तियां फर्जी डिग्री के आधार पर की गई हैं.
राज्य के मानव संसाधन मंत्री का कहना है कि शिकायतें आने के बाद 2012 में ही इसकी जांच के आदेश दे दिए गए थे.