केरल ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (K-TET) की परीक्षा का ऐलान कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी 20 अगस्त, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इस साल यह परीक्षा 4 कैटगरी में कराई जाएगी.
कैटगरी-I: लोअर प्राइमरी क्लास में पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को कैटगरी-I KTET की परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी.
कैटगरी-II: यह परीक्षा अपर प्राइमरी क्लास में पढ़ाने की इच्छा रखने वालों के लिए आयोजित की जाएगी.
कैटगरी-III: अगर हाई स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, तो यह परीक्षा क्वालिफाई करना जरूरी होगा.
कैटगरी-IV: अगर अभ्यर्थी लैंग्वेज टीचर बनना चाहता है, तो उन्हें इस को परीक्षा क्वालिफाई करना जरूरी है.
सभी कैटगरी की परीक्षा को अलग-अलग दिन कराया जाएगा.
परीक्षा की तारीख:
KTET कैटगरी-I: 27 सितम्बर
KTET कैटगरी-II: 27 सितम्बर
KTET कैटगरी-III: 18 अक्टूबर
KTET कैटगरी-IV: 18 अक्टूबर
आपको बता दें कि TET की परीक्षा को राइट टू एजुकेशन एक्त के तहत कराना जरूरी होता है. यह परीक्षा केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा शिक्षकों की सरकारी स्कूलों में भर्ती के लिए कराई जाती है.
अधिक जानकारी के लिए www.bpekerala.in पर लॉग इन करें