scorecardresearch
 

Teachers Day: गूगल ने इस अंदाज में किया शिक्षकों को सलाम, PM ने भी योदगान को सराहा

टीचर्स डे पर गूगल ने एनिमेटेड डूडल बनाकर किया देश के श‍िक्षकों और देसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सलाम. प्रधानमंत्री ने भी दी ये कहा...

Advertisement
X
श‍िक्षक दिवस पर गूगल डूडल
श‍िक्षक दिवस पर गूगल डूडल

Advertisement

आज शिक्षक दिवस है और गूगल ने अपने अंदाज में एनिमेटेड डूडल बनाकर देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी और देश वासियों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दीं.

पीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि अगले 5 साल में बदलाव, सशक्त‍िकरण और नेतृत्व करना सिखाएं.

 

 

गूगल ने एनिमेटेड डूडल में 'g' को एक शिक्षक के रूप में प्रदर्श‍ित किया है, जिसके हाथ में एक किताब है और जो अपने छोटे-छोटे छात्रों को पढ़ा रही है. इस डूडल को देखने के बाद आपको अपने क्लासरूम की याद जरूर आएगी. एनिमेशन का बैकग्राउंड विभिन्न विषयों के साथ बदलता हुआ दिख रहा है.

Advertisement

क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे...

देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्‍ली राधा कृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्‍ली राधा कृष्णन एक शिक्षक थे और साल 1962 में उन्हें देश का दूसरा राष्ट्रपति बनाया गया. शिक्षा को लेकर उनकी सोच बिल्कुल अलग थी. वह मानते थे कि सीखने के लिए पूरा संसार ही विद्यालय है. इसलिए जहां कहीं भी अच्छी सीख मिले उसे अपना लेना चाहिए. उनका कहना था कि बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा उनके बौद्ध‍िक ज्ञान पर जोर दिया जाना चाहिए. सर्वपल्ली राधा कृष्णन बहुत नर्म दिल वाले शिक्षक थे जो अपने छात्रों को पढ़ाते वक्त माहौल बिल्कुल हल्का-फुल्का रखते थे. शि‍क्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए साल 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

ये भी थे शि‍क्षक

सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अलावा देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी शिक्षक थे. इसके अलावा मशहूर लेखक रविंद्र नाथ टैगोर, जेके रोवलिंग, आरके नारायन और रोबर्ट फ्रोस्ट भी शिक्षक थे.

 

Advertisement
Advertisement