देश के उच्च शिक्षा संस्थानों को ज़्यादा स्वायत्त और समर्थ बनाने के सिलसिले में मोदी सरकार नया दांव, अब यूजीसी पर चलेगा. नीति आयोग की सिफारिश और सरकार की सुधार नीति को देखते हुए अब संकेत मिलने लग गए हैं. जल्द ही अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद को भी ज़्यादा स्वायत्तता दी जाएगी लेकिन उससे पहले इन दोनो संस्थाओं का कायाकल्प होगा.
मानव संसाधन मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो दोनों संस्थाओं का मौजूदा स्वरूप खत्म हो जाएगा. ऐसे ही कुछ और संस्थानों को मिलाकर ज़्यादा स्वायत्त एक साझा संस्थान बनाने पर भी विचार चल रहा है. इसी सिलसिले में सरकार ने उच्च , तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों की ग्रेडिंग भी करनी शुरू कर दी है. ये तीसरा साल है जब देश के iit, iim, तकनीकी संस्थान, कॉलेज को कई मानदंडों पर कसते हुए ग्रेड दिए हैं.
जल्द ही होंगे बदलाव
सूत्रों के मुताबिक यूजीसी और aicte के साथ कुछ और संस्थानों का कायाकल्प जल्दी ही होगा. ताकि 2018-19 के अगले शिक्षण सत्र से ज़्यादा सरल और प्रभावी ढंग से दाखिले, शिक्षण और कॉलेजों और शिक्षकों का स्तर ऊंचा उठ सके. इन सुधारों का अंतिम लक्ष्य देश के शिक्षण संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाना है.