खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब.... इस बात को साबित करने वाली हमारी इंडियन क्रिकेट टीम के सितारों का हुनर मैदान पर तो जगजाहिर है लेकिन इन खिलाडि़यों ने पढ़ाई के मैदान में भी बेहतरीन पारी खेली है.
जानें इन मशहूर क्रिकेट स्टार्स का क्लासरूम रिकॉर्ड-
1. सौरव गांगुली: हमारी क्रिकेट टीम के दादा सौरव गांगुली ने सेंट जेवियर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएट किया है. दादा को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित भी किया जा चुका है.
2. सचिन तेंदुलकर: बेहद कम उम्र में मैदान से इश्क कर लेने वाले हमारे मास्टर ब्लास्टर ने डिग्री के नाम पर 12वीं पास की है.
3. वीरेंद्र सहवाग: वीरू के बल्ले की तरह आजकल उनकी हरियाणवी कमेंट्री चर्चा में है. उन्होंने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया है.
4. वीवीएस लक्ष्मण: हमारे VVS यानी वेरीवेरी स्पेशल लक्ष्मण सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई बीच में छोड़कर खेल के मैदान को चुना था.
5. राहुल द्रविड़ : क्रिकेट टीम की दीवार और मिस्टर डिपेंडबल के नाम से पहचान रखने वाले हमारे द्रविण ने सेंट जोसफ कॉलेज से एमबीए किया हुआ है.
6. युवराज सिंह: हमारे युवी के हिस्से में 6 बॉल में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है, वहीं डिग्री के नाम पर उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है.
7. अनिल कुंबले: भारतीय टीम के जंबो जेट कहे जाने वाले कुंबले ने बंगलुरू से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. उन्होंने यह डिग्री राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से किया है.
8. जवागल श्रीनाथ: कुंबले की तरह श्रीनाथ ने भी मैसूर के कॉले से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
9. एम एस धोनी: कैप्टन कूल धोनी ने क्रिकेट में 10वीं पास होने के बाद ही कदम रख दिया था. इसके बाद क्रिकेट फील्ड में अपना करिश्मा दिखाने के साथ धोनी ने 12वीं की पढ़ाई की और बाद में बीकॉम भी किया है.
10. विराट कोहली : सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले कोहली का बल्ला कई धमाकेदार पारियां खेल चुका है. वहीं पढ़ाई के मैदान में कोहली नॉट आउट होकर 12वीं पास हैं.
11. शिखर धवन: भारतीय टीम के गब्बर धवन ने 12वीं तक पढ़ाई की है.
12. सुरैश रैना: भारतीय टीम में आने से पहले रैना ने हाईस्कूल की पढ़ाई की है.
13. गौतम गंभीर : क्रिकेट मैदान के गंभीर क्रिकेटर ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएट हैं.
14. जहीर खान: जहीर मैदान में जलवे दिखाने से पहले स्कूल में ब्राइट स्टूडेंट भी रहे है. यही वजह थी कि उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए इंजीयिरिंग को चुना. लेकिन मैदान के जादू के चलते पढ़ाई को बीच में छोड़कर उन्होंने क्रिकेट को चुना.
15. अजिंक्य रहाणे: रहाणे ने एसवी जोशी हाईस्कूल, डोंबिवली से 10वीं तक पढ़ाई की है.