scorecardresearch
 

जानिये, किसने किया था राष्ट्रपति भवन को डिजाइन

VIP की नगरी लुटियंस दिल्ली को ये नाम उसे बनाने वाले की वजह से मिला है. जानिये कौन इसे डिजाइन करने वाला...

Advertisement
X
edwin lutyens
edwin lutyens

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली के लुटियंस दिल्ली को तो आप जानते ही होंगे. दिल्ली के इस क्षेत्र में देश के प्रमुख और VIP रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस क्षेत्र को किसने डिजाइन किया था...

लुटियंस दिल्ली को एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था. दरअसल, एडविन ब्रिटिश आर्किटेक्ट थे और उन्होंने ही नई दिल्ली को अपनी कला से सजाया.

इस महिला ने पेड़ों को बचाने के लिए लगा दी थी जान की बाजी

एडविन लुटियंस का जन्म साल 1869 में 29 मार्च को हुआ था.

एडविन लुटियंस ने नई दिल्ली की योजना तैयार की थी और राष्ट्रपति भवन का डिजाइन भी एडविन ने ही तैयार किया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एडविन अपने काम में लोकल और ट्रेडिशनल टच रखते थे. इसलिए जब राष्ट्रपति भवन के निर्माण की बात आई तो उन्होंने बौद्ध गुंबद से प्रेरणा ली.

Advertisement

ये है वो जिससे 'मौत' को भी है खौफ, जानिए अंडरटेकर के बारे में...

एडविन लुटियंस ने हर्बर्ट बेकर के साथ मिलकर ऐतिहासिक इमारत इंडिया गेट का डिजाइन तैयार किया था.

दुनियाभर में ऐतिहासिक इमारतों को बनाने के अलावा उन्होंने गार्डन बेंच भी डिजाइन किया, जिसे आज भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है.

ये है वो जिससे 'मौत' को भी है खौफ, जानिए अंडरटेकर के बारे में...

एडविन लुटियंस शीशे के ऊपर साबुन से चित्र बनाकर प्रैक्ट‍िस करते थे.

साल 1912 में उन्होंने दिल्ली शहर के सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव इलाके का खाका तैयार किया, जिसके बाद इसका नाम लुटियंस दिल्ली रख दिया गया.

लुटियंस को साल 1930 में 1 जनवरी को ऑर्डर ऑफ द इंडियन अम्पायर का नाइट कमांडर बनाया गया था.

World Theatre Day: आज भी दिल्ली की हवाओं में 'सांस' लेता है थिएटर

नई दिल्ली के ज्यादातर हिस्से को एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया और इस क्षेत्र की कई खास बातें हैं, मसलन यहां का अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम ऑफ ट्वॉयलेट अपनेआप में एक अनोखा म्यूजियम है, जहां 2500 बीसी से अब तक के ट्वॉयलेट के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है और उनकी तस्वीरें दिखाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement