scorecardresearch
 

8 साल का एक लड़का करेगा फ्लाइट की उड़ान की घोषणा, 9 देशों के बच्चों को हराया

यह शायद दुनिया का अपनी तरह का अनोखा और पहला मामला होगा जब 8 साल का यशस लुफ्थांसा की फ्रैंकफर्ट फ्लाइट की घोषणा करेगा. इसके लिए एक कॉन्टेस्ट में यशस ने 9 देशों के बच्चों को मात दी है.

Advertisement
X
Yashas Dassani
Yashas Dassani

Advertisement

यह शायद दुनिया का अपनी तरह का अनोखा और पहला मामला होगा जब 8 साल का यशस लुफ्तहांसा की फ्रैंकफर्ट फ्लाइट की घोषणा करेगा. उसे यह मौका एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने के बाद मिला है.

इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि एक छोटे बच्चे के दिल में हवाई जहाज को देख कर कौन-कौन से सवाल उठते हैं, लेकिन इन उड़ते जहाजों को देख कर कोई इतना आगे की सोचने लगेगा कि वो उड़ानों की ही घोषणा करने लगे तो इस पर विश्वास करना जरा मुश्किल होता है. और यह घोषणा करने वाला कोई 8 साल का बच्चा भी हो सकता है, यह सोचना तो जरा और भी मुश्किल है.

यशस नाम का यह बच्चा मुंबई के जी.डी.सोमानी इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है और बेहद खुश है, और हम यशस की खुशी में खुश हैं.

Advertisement

बता दें कि लुफ्थांसा ने इस कॉन्टेस्ट की घोषणा इस साल की शुरुआत में की थी और इसमें 9 देशों के बच्चों ने हिस्सा लिया था. यशस के काम को पब्लि‍क ऑनलाइन पोल में विजेता घोष‍ित किया है.

Advertisement
Advertisement