scorecardresearch
 

VIDEO: बच्चों ने 1 मिनट में 230 बार रस्सी कूद बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जापान के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रस्सी कूदने का एक रिकॉर्ड बना लिया है. बच्चों ने एक सिंगल रस्सी पर 1 मिनट में 230 बार कूदने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
X
Elementary school kids
Elementary school kids

Advertisement

रस्सी कूदना आपके लिए सिर्फ एक खेल या एक्सरसाइज हो सकती है, लेकिन जापान के कुछ बच्चों ने इससे वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. जापान के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रस्सी कूदने का एक रिकॉर्ड बना लिया है. बच्चों ने एक सिंगल रस्सी पर 1 मिनट में 230 बार कूदने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. बता दें, इससे पहले 1 सिंगल रस्सी पर 225 बार कूदने का रिकॉर्ड था.

PHOTOS: 46 साल की महिला का अंडरवॉटर साइकिलिंग में विश्व रिकॉर्ड

रस्सी कूदने के लिए 12 बच्चों की एक टीम बनाई गई थी. अगर आप ये वीडियो देखेंगे तो आपको भी यकीन नहीं होगा कि बच्चे बिना रुके कैसे इतने आराम से रस्सी कूद रहे हैं. देखने से लग रहा है बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच होगी. बच्चों में कमाल का जूनुन दिख रहा है. जितने बेहतरीन की तरीके से बच्चे रस्सी कूद रहे हैं उसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें, ये 12 बच्चे जापान के  E-Jump Fuji in Shizuoka के सदस्य हैं. इन बच्चों के लिए रस्सी कूदना पिछले साल से पांच गुना तेज था. इन 12 बच्चों की टीम में वो छात्र भी शामिल थे जो पिछले साल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. वहीं फूजी नगर रस्सी स्किपिंग एसोसिएशन के चेयरमैन Naoyuki Nishizawa का कहना है कि तेज से तेज रस्सी कूदना E-Jump Fuji की खासियत है.

Photos: जानें- ऐसे रहस्यमयी समुद्र के बारे में, जहां कोई नहीं डूबता

उन्होंने कहा कि टीम ने काफी मेहनत की और आज उसी मेहनत की वजह से वह रस्सी कूदने में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब तोड़ चुके हैं. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि इस चुनौती को जीतकर बच्चों को महसूस होगा कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है.

Advertisement
Advertisement