हॉलीवुड फिल्म 'हैरी पॉटर' से ख्याति पाने वाली अभिनेत्री एमा वॉटसन को यूएन वूमेन ने यूनाइटेड नेशंस गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया गया है.
यूएन वूमेन, लिंग समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है. यूएन वूमेन के अनुसार, 'हैरी पॉटर' सीरीज में 'हरमाइनी ग्रैंजर' की भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली वॉटसन यूनाइटेड नेशंस वूमेन गुडविल एंबेसडर के रूप में युवा महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास करेंगी और यूएन वूमेन के 'ही फॉर शी' अभियान के लिए एक अधिवक्ता के रूप में काम करेंगी.
वह इस सम्मान को पाकर अभिभूत हैं. वॉटसन ने कहा, यूनाइटेड नेशंस वूमेन के गुडविल एंबेसडर के रूप में काम करने के लिए कहना सच में गर्व का विषय है. कुछ अलग करने का मौका एक ऐसा अवसर है जो सबको नहीं मिलता और मेरा इसे हल्के में लेने का कोई इरादा नहीं है.